नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें में 44 प्रस्ताव पर मुहर लगी। इस दौरान तीन बड़े शहरों- वाराणसी (VARANASI) , गोरखपुर (GORAKHPUR) और प्रयागराज (PRAYAGRAJ) के सीमा विस्तार पर कैबिनेट की मुहर लगी है।
वाराणसी विकास प्राधिकरण (Varanasi Development Authority) में कई गांव शामिल होंगे। इसी प्रकार गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GORAKHPUR Development Authority) में कई गांव शामिल होंगे। इसके अलावा प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PRAYAGRAJ Development Authority) में भी कई गांव जुड़ेंगे।
इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में पर्यटन विभाग के 7 प्रस्ताव पास हुए। शाकुंभरी देवी मंदिर के पास निःशुल्क भूमि पर्यटन विभाग को आवंटित किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। अमेठी, बुलंदशहर, बाराबंकी, सीतापुर में राही पर्यटन गृह लीज पर दिए जाने का प्रस्ताव पास हुआ है।
बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य, नगर विकास मंत्री एके शर्मा और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल समेत सभी कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहे।