नयी दिल्ली : मंत्री पीयूष गोयल जी वाणिज्य और उद्योग मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारतीय खाद्य निगम, खाद्य भण्डारण आगार ग्वालियर का दिनांक: 14.09.2023 को औचक निरीक्षण किया गया | पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंत्री जी द्वारा भारतीय खाद्य निगम, खाद्य भण्डारण आगार ग्वालियर जिसका क्षेत्रफल 5.5 एकड़, भंडारित क्षमता 15156 MT एवं वर्तमान भंडारित स्कंध 1199 MT है, औचक निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा भारतीय खाद्य निगम में वर्तमान में अपनाई जा रही समुचित कार्यप्रणाली का मुआयना किया गया | जिसमें आगार में निरीक्षण के दौरान सतत निगरानी के लिये समुचित परिसर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे हुए सीसीटीवी (CCTV) कैमरा, खाद्यान्न का रख-रखाव, संरक्षण एवं परिचालन आदि का कार्य, डिजिटल इंडिया के महत्वपूर्ण बिंदु डिपो ऑनलाइन सिस्टम (DOS) एवं आगार परिसर में साफ सफाई आदि की सराहना की गई एवं भविष्य में इसी स्तर को बनाये रखने के लिये सुझाव दिये गये |
निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा आगार परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक (क्षेत्र) विशेष गढ़पाले (भा.प्र.से.), मण्डल प्रबंधक बलवंत सिंह एवं अन्य अधिकारीगण राजकुमार शाक्य प्रबंधक (कार्मिक), सुमेर सिंह मीना प्रबंधक (आगार), दीपा अहिरवार प्रबंधक (गु.नि.), पूरनमल मीना प्रबंधक (आगार), श्री घनश्याम मीना प्रबंधक (आगार) एवं अन्य कर्मचारीगण तथा विभागीय श्रमिक उपस्थित रहें |
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….