नयी दिल्ली : भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज किसान को हर प्रकार की सहायता सीधा किसान के कहते में देने की बात का समर्थन करते हुए कहा “किसान की आमदनी में उत्थान आएगा जब हर सहायता किसान को सीधी मिलेगी। अमेरिका वो देश है जहां किसान परिवार की आय सामान्य परिवार की आय से ज़्यादा है, इसका एक आधार है कि किसान को सीधी सरकारी सहायता मिलती है। हमारे यहां खाद को लेकर बहुत बड़ी सब्सिडी है, अन्य भी बहुत बड़ी सब्सिडी हैं पर वो indirect है। यदि वो सब सीधी किसान को दी जाए तो मेरा आंकलन है एक आधार पर कि हर किसान को हर साल कम से कम 35,000 रुपए मिलेंगे। मैं मानकर चलता हूँ कि इंडियन काउंसिल एग्रीकल्चर रिसर्च इस पर ध्यान देगी, इस पर पूरी तरह से एक टिप्पणी का कागज निकालेगी ताकि किसान को ज़्यादा से ज़्यादा फायदा हो पाए…. .किसान को हर तरीके से सरकार मदद कर रही है – PM KISAN सम्मान निधि सीधा किसान के खाते में जाता है, पर अब आवश्यकता है कि बाकी सहायता जो किसान को मिल रही है, वो सीधी किसान के खाते में जाए, क्योंकि इससे किसान को बहुत बड़ा फायदा होगा।”
किसान की आमदनी में उत्थान तब आएगा जब हर सहायता किसान को सीधी मिलेगी।
अमेरिका वो देश है जहां किसान परिवार की आय सामान्य परिवार की आय से ज़्यादा है, इसका एक आधार है कि किसान को सीधी सरकारी सहायता मिलती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पहल की PM किसान निधि, हर साल तीन बार रकम… pic.twitter.com/5MhyyLdL6e
— Vice-President of India (@VPIndia) May 26, 2025
आज का भारत यह मानता है कि हमारी सेनाओं के पराक्रम ने हर भारतीय का सिर ऊँचा कर दिया है।
हम गर्व से कहते हैं— हम भारतीय हैं। भारत अब बदल चुका है। भारत अब आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा।
जो 70 साल में नहीं हुआ, वह कठोर निर्णय भारत के प्रधानमंत्री ने लिया: पाकिस्तान का… pic.twitter.com/g8tDbbqYXg
— Vice-President of India (@VPIndia) May 26, 2025
आज पूरा देश राष्ट्र-भावना से ओत-प्रोत है। आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पहलगाम का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से दिया गया है। उसका लोहा दुनिया ने माना है।
विश्व के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि देश का प्रधानमंत्री बिहार से विश्व को यह संदेश… pic.twitter.com/HUUoEzqP8Z
— Vice-President of India (@VPIndia) May 26, 2025
पिछले दशक में भारत ने जबरदस्त आर्थिक उछाल लगाई। हम बहुत कमज़ोर स्थिति में थे, लेकिन आज एक बड़ी खुशख़बरी है — भारत अब अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी महाशक्ति बन चुका है।
हमने फ्रांस को पीछे छोड़ दिया, इंग्लैंड को पीछे छोड़ा, जापान को भी पीछे छोड़ा। अब जर्मनी… pic.twitter.com/xLUkCopuXb
— Vice-President of India (@VPIndia) May 26, 2025
यह बहुत अच्छा रहेगा कि कृषि आधारित उद्योग, सांसद, विधायक और प्रमुख NGOs किसान गाँव को गोद लें, उस गाँव की काया पलट का संकल्प लें।
उसमें Agripreneurs, किसान उद्यमी को बढ़ावा दें।
क्योंकि उद्योगों की आर्थिक संपन्नता का आधार किसान है, तो किसान की उसमे भागीदारी स्वाभाविक है!… pic.twitter.com/X4UTXjqktF
— Vice-President of India (@VPIndia) May 26, 2025
मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि भारत का किसान राष्ट्रभक्ति में कभी कमी नहीं करता। भारत का किसान सब कष्ट सहन करके, विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारता।
किसान को यदि अगर प्रेरित किया जाएगा कि किसान उद्योग से जुड़े, किसान व्यापार में आए, तो देश की अर्थव्यवस्था और विकसित… pic.twitter.com/sLSQEtzslg
— Vice-President of India (@VPIndia) May 26, 2025