नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत में गुवाहाटी और कोलकाता के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को दी। उन्होंने कहा कि ‘‘ये सेवाएं अगले 15-20 दिनों में, संभवतः 18 या 19 जनवरी के आसपास चालू हो जाएंगी। हमने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है और सब कुछ स्पष्ट है। मैं अगले दो-तीन दिनों में सटीक तारीख की घोषणा करूंगा।’’ यह स्लीपर संस्करण इस महीने के भीतर लॉन्च किया जाएगा
बता दें कि ट्रेन की डिजाइन स्पीड 180 किमी प्रतिघंटा है। ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 11 थ्री एसी, चार टू एसी और एक फर्स्ट एसी कोच शामिल है। इन सभी कोचों की कुल क्षमता 823 यात्रियों की होगी। थ्री एसी में 611, टू एसी में 188 और फर्स्ट एसी में 24 सीटें होंगी। मंत्री के अनुसार ट्रेन का संभावित किराया थ्री एसी के लिए आस पास 2,300 रुपये, टू एसी के लिए 3,000 रुपये और फर्स्ट एसी के लिए 3,600 रुपये हो सकता है। यह दोनों दिशाओं से सप्ताह में छह दिन संचालित होगी। गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन में पैसेंजर को असमिया भोजन वहीं कोलकाता से बंगाली खाना मिलेगा। रात में भोजन और सुबह चाय की मिलेगी। ट्रेन में आरामदायक स्लीपर बर्थ, ऑटोमैटिक दरवाजे, आधुनिक टॉयलेट और उन्नत सस्पेंशन सिस्टम होंगे।
___________________________________________________________________________________________________


