नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Shri Narendra Modi) ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कीहै। पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार (According to the press release issued by PIB) प्रधानमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने संस्कृति और विरासत को केंद्र में रखकर देश को आगे ले जाने का मार्ग दिखाया जो विकसित भारत के निर्माण में प्रेरणास्रोत भी है।
एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी पुण्यतिथि पर देशभर के अपने परिवारजनों की ओर से शत-शत नमन। उन्होंने भारतीय संस्कृति और विरासत को केंद्र में रखकर देश को आगे ले जाने का मार्ग दिखाया, जो विकसित भारत के निर्माण में भी प्रेरणास्रोत बना है।”
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी पुण्यतिथि पर देशभर के अपने परिवारजनों की ओर से शत-शत नमन। उन्होंने भारतीय संस्कृति और विरासत को केंद्र में रखकर देश को आगे ले जाने का मार्ग दिखाया, जो विकसित भारत के निर्माण में भी प्रेरणास्रोत बना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2024