नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज महात्मा गांधी के प्रेरक नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले सभी बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री मोदी ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन के सेनानियों के साहस ने देशभक्ति की ऐसी भावना को जागृत किया जिसने भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में असंख्य लोगों को एकजुट किया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“हम बापू के प्रेरक नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले सभी वीरों को गहरी कृतज्ञता के साथ याद करते हैं। उनके साहस ने देशभक्ति की एक ऐसी चिंगारी प्रज्वलित की जिसने असंख्य लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में एकजुट किया।”
We remember with deep gratitude all those brave people who, under the inspiring leadership of Bapu, took part in the Quit India Movement. Their courage lit a spark of patriotism that united countless people in the quest for freedom.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2025
________________________________________________________________________________________________________________________