नई दिल्ली : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू (President Smt. Draupadi Murmu) ने आज राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र (Rashtrapati Bhavan Cultural Centre) में आयोजित समारोह में 17 बच्चों को सात श्रेणियों में उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Prime Minister’s National Child Award) प्रदान किए।
President Droupadi Murmu conferred the Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar on 17 children for their exceptional achievements at a ceremony held at Rashtrapati Bhavan Cultural Centre. The President said that examples of patriotism among award-winning children reinforce our faith… pic.twitter.com/BD94KqE3b0
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 26, 2024
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और कहा कि पूरे देश और समाज को उन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि आप सब बच्चों ने असाधारण काम किये हैं, अद्भुत उपलब्धियां हासिल की हैं। आपके पास असीमित क्षमताएं हैं और अतुलनीय गुण हैं। उन्होंने कहा कि आपने देश के बच्चों के लिए एक मिसाल कायम की है।
बच्चों की प्रतिभा को अवसर देना तथा उसका सम्मान करना हमारी परंपरा का हिस्सा रहा है। इस परंपरा को और मजबूत बनाना चाहिए। pic.twitter.com/oKhXelcieb
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 26, 2024
राष्ट्रपति ने कहा कि बच्चों को अवसर प्रदान करना और उनकी प्रतिभा को पहचानना हमारी परंपरा का हिस्सा रहा है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इस परंपरा को और मजबूत किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 में जब हम भारत की स्वतंत्रता की शताब्दी मनाएंगे, तब ये पुरस्कार विजेता देश के प्रबुद्ध नागरिक होंगे। ऐसे प्रतिभाशाली लड़के-लड़कियां विकसित भारत के निर्माता बनेंगे।
मुझे आप सभी पर गर्व है। मुझे ही नहीं, पूरे देश को, पूरे समाज को आप सभी पर नाज है। आपने जो काम किए हैं वे असाधारण हैं। आपने जो हासिल किया है वह आश्चर्यजनक है। pic.twitter.com/2xtkClgFDz
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 26, 2024