नयी दिल्ली : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा हैI “रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई-बहन के बीच प्रेम और विश्वास के अनूठे बंधन का प्रतीक है। यह पर्व समाज में सद्भाव और एकता की भावना को बढ़ावा देता है। यह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और नैतिक मूल्यों को संजोने का भी अवसर है। यह पर्व महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के हमारे संकल्प और उनके सम्मान को और सुदृढ़ करता है।
इस अवसर पर आइए, हम एक समृद्ध देश के निर्माण का संकल्प लें, जहां हर महिला सुरक्षित अनुभव करे और राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान दे ।
_____________________________________________________________________________________________________________