नई दिल्ली : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (27 फरवरी, 2024 को) राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित एक कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गए चित्र उन कलाकारों द्वारा बनाए गए थे, जो आर्टिस्ट-इन-रेजीडेंसी पहल ‘सृजन 2024’ के अंतर्गत 21 से 27 फरवरी, 2024 तक राष्ट्रपति भवन में रुके थे।
पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार (According to the press release issued by PIB ) रेजीडेंसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले 13 कलाकारों में वासुदेव कामथ, निहार दास और कविता नायर जैसे कुछ वरिष्ठ कलाकारों के साथ-साथ जयश्री जेना, मनीष कुमार गोंड तथा प्रताप बडत्या जैसे उभरते हुए कलाकार शामिल थे। अपने इस प्रवास के दौरान, कलाकारों ने चित्रकारी की कार्यशालाओं व पैनल चर्चाओं आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें दिल्ली के विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था।इन चित्रों को अब जनता के लिए राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा।