नई दिल्ली : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु (President Smt. Draupadi Murmu) ने आज (12 दिसंबर, 2024) राष्ट्रपति भवन (President’s House) में आयोजित विशेष अलंकरण समारोह में नेपाली सेना के सेनाध्यक्ष, सुप्रबल जनसेवाश्री जनरल अशोक राज सिगडेल (Chief of Army Staff of Nepal Army, Suprabal Janasevashri General Ashok Raj Sigdel) को उनकी सराहनीय सैन्य कौशल और भारत (bharat) के साथ नेपाल (nepal) के दीर्घकालिक और मैत्रीपूर्ण सम्बंधों को और आगे बढ़ाने में उनके अतुलनीय योगदान के लिए भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की।