नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की डिजिटल परिवर्तन पुरस्कार 2025 जीतने के लिए प्रशंसा की है। आरबीआई को ब्रिटेन के लंदन में सेंट्रल बैंकिंग ने डिजिटल परिवर्तन पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया है। इसमें आरबीआई की इन-हाउस डेवलपर टीम द्वारा विकसित इसकी अभिनव डिजिटल पहलों- प्रवाह और सारथी को मान्यता दी गई है।
प्रधानमंत्री ने इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा;
“एक सराहनीय उपलब्धि, जो शासन में नवाचार और दक्षता पर बल देती है।
डिजिटल नवाचार भारत के वित्तीय इकोसिस्टम को मजबूत कर रहा है, और इस प्रकार अनगिनत लोगों को सशक्त बना रहा है।”
A commendable accomplishment, reflecting an emphasis towards innovation and efficiency in governance.
Digital innovation continues to strengthen India’s financial ecosystem, thus empowering countless lives. https://t.co/WomTSvXTCa
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2025