नई दिल्ली: बांग्लादेश (bangladesh) के राजनीतिक हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) ने अपने आधिकारिक आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की इस उच्चस्तरीय महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कई अन्य उच्च अधिकारी शामिल रहेI
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के प्रधानमंत्री मोदी को भारत आईं शेख हसीना के साथ अपनी बैठक के बारे में जानकारी देने की बात सामने आईI वहीं, बैठक में बांग्लादेश के ताजा राजनीतिक हालात और वहां पर जारी लगातार हिंसा की स्थिति के बारे में भी चर्चा होने की बात कही जा रही हैI
PM Modi chairs Cabinet Committee on Security meeting, briefed on Bangladesh situation
Read @ANI Story | https://t.co/naRZ4Rs9Jm#Bangladesh #Unrest #PMModi pic.twitter.com/9bWGxIkOwg
— ANI Digital (@ani_digital) August 5, 2024
बता दें कि, बांग्लादेश में राजनीतिक हालात बिगड़ने और हिंसा के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया हैI हिंसक माहौल के बाद शेख हसीना सेना के विमान से देश छोड़कर भारत आ गई हैंI उनका विमान दिल्ली के निकट गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतराI
राजनयिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि भारत ने ढाका के अनुरोध के बाद हसीना के विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र से सुरक्षित गुजरने देने का फैसला किया हैI भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि ढाका में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम पर नयी दिल्ली करीबी नजर रखे हुए हैI
NSA Ajit Doval meets Bangladesh PM Sheikh Hasina, discusses current situation in Dhaka
Read @ANI Story | https://t.co/ZahCPCBYnR#Bangladesh #Dhaka #unrest pic.twitter.com/eyTSiWFufu
— ANI Digital (@ani_digital) August 5, 2024
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस जाकर ही शेख हसीना से मुलाकात कीI दोनों के बीच एक घंटे से भी अधिक समय तक चली मुलाकात में बांग्लादेश के हालात और शेख हसीना की भविष्य की योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई. शेख हसीना लंदन या किसी अन्य यूरोपीय देश में जा सकती हैंI
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक शेख हसीना के विमान में ईधन भरा जा रहा है. शेख हसीना का विमान करीब 1 बजे रात को लंदन के लिए रवाना हो सकता हैI शेख हसीना विमान में ही मौजूद हैं, जहां भारतीय अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की हैI अभी यह भी निर्णय लिया जा रहा है कि शेख हसीना के परिवार के और कौन- कौन सदस्य उनके साथ लंदन जाएंगेI