नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PRIME MINISTER NARENDRA MODI) ने आज सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) को उनके स्थापना दिवस (Foundation Day) के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने साहस, समर्पण एवं असाधारण सेवा के प्रतीक तथा रक्षा की एक महत्वपूर्ण पंक्ति के रूप में खड़े होने के लिए बीएसएफ की सराहना की।
एक्स पर अपनी एक पोस्ट में, उन्होंने लिखा:
“सीमा सुरक्षा बल को उनके स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं! बीएसएफ साहस, समर्पण एवं असाधारण सेवा के प्रतीक तथा रक्षा की एक महत्वपूर्ण पंक्ति के रूप में खड़ा है। उनकी सतर्कता और साहस हमारे राष्ट्र की सुरक्षा एवं संरक्षा में योगदान करते हैं।
@BSF_India”
Warm wishes to the Border Security Force on their Raising Day! The BSF stands as a critical line of defence, embodying courage, dedication and exceptional service. Their vigilance and courage contribute to the safety and security of our nation.@BSF_India pic.twitter.com/KeXEvgLhdB
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2024