नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बस दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया। पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार (According to the press release issued by PIB) उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक एक्स पोस्ट में कहा गया:
“उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है: पीएम”
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा…
— PMO India (@PMOIndia) June 15, 2024
प्रधानमंत्री ने इस बस दुर्घटना में प्रभावित लोगों के लिए अनुग्रह सहायता राशि की घोषणा भी की।
पोस्ट के अनुसार, प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दी जायेगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट किया:
“प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जायेंगे: पीएम ”
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा…
— PMO India (@PMOIndia) June 15, 2024
बता दें कि नोएडा से चोपता जा रही टेंपो ट्रैवलर बदरीनाथ हाइवे पर रुद्रप्रयाग शहर के पास अलकनंदा नदी में गिर गयी थी जिसमें टूरिस्ट वाहन में करीब 26 लोग सवार थे, जिनमें से 9 की इस हादसे में मौत हो गई है। ट्रैवलर में सवार 12 लोगों को नदी से रेस्क्यू कर लिया गया था, जबकि 5 लापता बताए जा रहे हैं, ये सभी नोएडा से उत्तराखंड के पंच केदारों में से एक तुंगनाथ धाम की ट्रैकिंग करने के लिए मशहूर पर्यटन स्थल चोपता जा रहे थे । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है।