नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने आतंकी खतरे और उससे निपटने को लेकर रामनगरी में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) हब बनाने का निर्णय लिया है। एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो अयोध्या में बनने वाले NSG हब में तैनात होंगे।
गृह मंत्रालय सूत्रों के अनुसार, NSG को अयोध्या में आतंकवाद विरोधी और अपहरण रोधी अभियानों का विशिष्ट दायित्व सौंपा जाएगा, जिसका काम NSG बखूबी कर रही है। सरकार अयोध्या में एनएसजी हब बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि अयोध्या की सुरक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए ब्लैक कैट कमांडो तैनात किए जाएंगे।
बता दें कि अभी तक राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC के जवानों को हर दो महीने में बदल दिया जाता है। राम मंदिर की सुरक्षा में पीएसी की 8 कंपनी यूपी SSF को दी गई हैं । एटीएस (ATS) की यूनिट भी अयोध्या में मौजूद रहती है ।