नई दिल्ली : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) द्वारा कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकेंडरी) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। कक्षा दसवीं में इस बार 58.10 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी और कक्षा 12वीं में 64.49 प्रतिशत नियमित विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। हर बार की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी। नियमित विद्यार्थियों में कक्षा दसवीं में 54.35 प्रतिशत छात्र और 61.88 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। वहीं, 12वीं में 60.55 प्रतिशत छात्र और 68.43 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं।
मध्य प्रदेश में पिछले साल की तरह इस बार दोनों बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम एक साथ बुधवार शाम चार बजे मंडल कार्यालय में जारी किया गया। दसवीं में मंडला की अनुष्का अग्रवाल को 495 अंक मिले हैं और वह टॉपर बनी हैं। इसके बाद कटनी की रेखा रेबारी 493 अंक, आगर मालवा की इशिता तोमर 493 अंक मिले हैं।
इसी तरह 12वीं में शाजापुर के जयंत यादव ने 487 अंक लाकर कला समूह में टॉप किया है। वहीं गणित समूह में 493 अंक लाकर रीवा की अंशिका मिश्रा टॉपर बनी है। वाणिज्य समूह में विदिशा की मुस्कान डांगी 493 अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में साढ़े 17 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)