नई दिल्ली : देश के प्रसिद्ध खेल उद्यमी और फुटबॉल प्रेमी महाआर्यमन सिंधिया को इंडियन टाइगर्स एंड टाइग्रेसेस टैलेंट हंट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है I जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फुटबॉल खेल में युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए यह टैलेंट हंट आयोजित किया जा रहा है I बुंडेसलीगा ( Bundesliga) और डीएफबी – पोकल ( DFB-Pokal) के सहयोग से Tv9 नेटवर्क की यह एक खास पहल है I इसका मकसद देश में युवा प्रतिभाओं की खोज करना और उनको प्रोत्साहित करना है I
मंगलवार , 10 सितंबर को नोएडा में महाआर्यमन सिंधिया को ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की गई I महाआर्यमन सिंधिया को इंडियन टाइगर्स एंड टाइग्रेसेस टैलेंट हंट के ब्रांड एंबेसडर बनने पर Tv9 नेटवर्क की ओर से बधाई दी गई l आशा जताई गई कि सिंधिया के बोर्ड में आने से इस मिशन को नई पहचान और ऊंचाई मिलेगी l जो युवा फुटबॉल क्षेत्र में सपने को साकार करना चाहते हैं , उनके मिशन को बल मिलेगा I
इस अभियान के तहत 20 युवकों और 20 युवतियों का चयन किया जाएगा l चुने हुए युवा खिलाड़ियों को जर्मनी और ऑस्ट्रिया में पेशेवर प्रशिक्षण दिया जायेगा l यह टैलेंट हंट 1 लाख से अधिक स्कूलों में चलाया जाएगा , जिसके बाद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा l ये युवा प्रतिभाएं यूरोपीय क्लबों में प्रतिस्पर्धा करेंगी , जिससे उन्हें इंटरनेशनल लेवल का अनुभव मिलेगा l इसके बाद नवंबर में इन एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा और जश्न मनाया जाएगा l
महाआर्यमन सिंधिया फुटबॉल प्रेमी और युवाओं में कौशल विकास के लिए एक जुनूनी शख्सियत के तौर विख्यात हैं l इस मिशन में उनकी भागीदारी नई प्रतिभा को बेहतर अवसर प्रदान करने और भारतीय फुटबॉल के भविष्य को मजबूती देने में काफी अहम मानी जा रही है l
इस मौके पर महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि – फुटबॉल मेरे दिल के बहुत करीब है l हमारे देश में बहुत क्षमतावान युवा खिलाड़ी हैं l उन्होंने कहा कि इंडियन टाइगर्स एंड टाइग्रेसेस एक ऐसा अभियान है जो युवा खिलाड़ियों के लिए नए दरवाजे खोलेगा l मैं इसका हिस्सा बनकर उत्साहित हूंl यह सिर्फ बच्चों को एक मंच नहीं देता बल्कि उन्हें ग्लोबल लेवल पर आगे बढ़ाता है l
इंडियन टाइगर्स एंड टाइग्रेसेस महज एक प्रतिभा खोजी अभियान नहीं है l यह भारत में फुटबॉल का भविष्य बदलने की दिशा में अपनी तरह की अनोखी पहल है l बुंडेसलीगा , डीएफबी – पोकल और अन्य प्रतिष्ठित यूरोपीय संगठनों की साझेदारी में यह मिशन युवा फुटबॉलरों के लिए एक बेमिसाल अवसर देता है l
टीवी 9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास ने कहा कि हम ग्रेट इंडियन फुटबॉल ड्रीम का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं l इंडियन टाइगर्स एंड टाइग्रेसेस मेरे लिए एक नितांत पर्सनल प्रोजेक्ट है l युवा फुटबॉलर प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और उनको मजबूती देना हमारा लक्ष्य है lउन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ महाआर्यमन सिंधिया का जुड़ना ऐतिहासिक है l इससे युवा खिलाड़ियों में जोश बढ़ेगा l भारतीय फुटबॉल के भविष्य पर सार्थक प्रभाव होगा l
डीएफबी ( जर्मन फुटबॉल एसोसिएशन ) के ग्लोबल मीडिया के निदेशक के डोमहोल्ज़ ने टीवी 9 नेटवर्क की पहल पर बधाई दी l उन्होंने ब्रांड एंबेसडर सिंधिया को जर्मनी में फुटबॉल टीम के मैच देखने के लिए भी आमंत्रित किया l
इस बारे में अधिक जानकारी और भाग लेने के लिए , संपर्क करें : [ http://www.indiantigersandtigresses.com/ | www.indiantigersandtigresses.com ] < [ http://www.indiantigersandtigresses.com/ | http://www.indiantigersandtigresses.com ] >