नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक टेंट पर दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत हो गई, दो और बच्चे भी घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह भारी बारिश के बीच यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि , अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 8.30 बजे हुई, शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि यह घटना कल रात हुई भारी बारिश के कारण हुई। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने पुष्टि की कि स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। आर्य ने कहा, “घटना में नौ बच्चों की मौत हो गई है। दो अन्य को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।”
Madhya Pradesh | 9 children died after being buried under the debris of a wall in Sagar. Some children are injured, and they are under treatment. All the debris has been removed from the site of the incident: Deepak Arya, Collector, Sagar
(Source – DIPR) pic.twitter.com/saKV2RKADv
— ANI (@ANI) August 4, 2024
राष्ट्रपति ने जताया दुख
सागर, मध्य प्रदेश में एक हृदय विदारक दुर्घटना में अनेक मासूम बच्चों की मृत्यु के समाचार से मन दुखी है। मैं प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
सागर, मध्य प्रदेश में एक हृदय विदारक दुर्घटना में अनेक मासूम बच्चों की मृत्यु के समाचार से मन दुखी है। मैं प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 4, 2024
#WATCH | Madhya Pradesh Minister Govind Rajput says, “The administration is actively working. We all are present here. The CM has announced financial assistance of Rs 4 lakh for the family of the deceased and Rs 1 lakh for those injured. I have asked the collector Sagar to work… https://t.co/lVG8QcKHkJ pic.twitter.com/qbKs2OHdOF
— ANI (@ANI) August 4, 2024
मध्य प्रदेश के मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा, “प्रशासन सक्रियता से काम कर रहा है। हम सब यहां मौजूद हैं। सीएम ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मैंने कलेक्टर सागर को इस संबंध में काम करने को कहा है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों…”