नयी दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश अपने सच्चे नायकों को सम्मानित करेगा। गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस, अग्निशमन, होम गार्ड, और सुधार सेवाओं के 1,090 कर्मियों को वीरता और सेवा पदकों से सम्मानित करेगा। इन सम्मानों में वीरता पुरस्कार, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं। इस बार जम्मू-कश्मीर के जांबाजों को सबसे ज्यादा वीरता पदक मिलेंगे। 1,090 पदक में 233 वीरता, 99 विशिष्ट सेवा, और 758 सराहनीय सेवा पदक शामिल है।
पश्चिम बंगाल
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम)
1. SHRI TRIPURARI ATHARV, DIRECTOR, WEST BENGAL
सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम)
1. SHRI PRAVEEN KUMAR TRIPATHI, COMMISSIONER OF POLICE, WEST BENGAL
2. SHRI AMIT P JAVALGI, COMMISSIONER OF POLICE, WEST BENGAL
3. SHRI PRIYABRATA BAKSI, DEPUTY SUPERINTENDENT OF POLICE, WEST BENGAL
4. SHRI DEBANSHU DASGUPTA, ASSISTANT COMMISSIONER OF POLICE,
WEST BENGAL
5. SHRI SAUMYAJIT ROY, INSPECTOR, WEST BENGAL
6. SHRI KOHINUR ROY, INSPECTOR, WEST BENGAL
7. SHRI SWAPAN KUMAR RAY, SUB INSPECTOR, WEST BENGAL
8. SHRI SUBRATA SEN, SUB INSPECTOR, WEST BENGAL
9. SHRI SUBHAMAY MITRA, ASSISTANT SUB INSPECTOR, WEST BENGAL
10. SHRI ANANDA MONDAL, SUB INSPECTOR, WEST BENGAL
11. SHRI SWARUP KR BASAK, CONSTABLE, WEST BENGAL
12. SMT. ASHMANARA BEGUM, ASSISTANT SUB INSPECTOR, WEST BENGAL
13. SHRI MANIK BARUA, CONSTABLE, WEST BENGAL
14. SHRI MD AFTAR HOSSAIN, ASSISTANT SUB INSPECTOR, WEST BENGAL
15. SHRI RAJIB DAS, ASSISTANT SUB INSPECTOR, WEST BENGAL
जम्मू-कश्मीर
पुलिस श्रेणी में इस साल 226 जांबाजों को वीरता पदक, 89 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और 635 को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा जाएगा। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सबसे ज्यादा वीरता पदक हासिल किए हैं, जिसके बाद केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नंबर आता है।
अग्निशमन सेवा
अग्निशमन सेवाओं में 62 कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें 6 वीरता पदक, 5 विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, और 51 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं।
होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा
होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा श्रेणी में 45 कर्मियों को सम्मान मिलेगा, जिसमें 1 वीरता पदक, 3 विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, और 41 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं।
सुधार सेवा
सुधार सेवाओं में 33 कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें 2 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और 31 को सराहनीय सेवा पदक मिलेगा।
_______________________________________________________________________________________________________________________