नयी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) अपनी तरह की पहली पहल करते हुए सभी आयु वर्ग और शिक्षा प्राप्त किये हुए को सैंड आर्ट की शिक्षा देने के लिए सैंड आर्ट पर आधारित दो कोर्स लेकर आया है। पद्मश्री से सम्मानित सुदर्शन पटनायक इसकी शिक्षा देंगे ।
IGNOU launches two innovative online sand art courses on SWAYAM, in collaboration with Padma Shri awardee and world-renowned sand artist Sudarshan Patnaik. This historic step integrates India’s rich cultural heritage into digital education, promoting creativity and Indian art… pic.twitter.com/JA3LS8mx46
— DD News (@DDNewslive) July 15, 2025
ये होंगे दो तरह के कोर्स
इग्नू की ओर से द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, “Introduction to Sand Art” और “Principles and Formats of Sand Art” नाम से ये दोनों कोर्स पटनायक द्वारा डिजाइन और प्रस्तुत किए गए हैं। ये कोर्स सभी आयु वर्ग और शैक्षणिक पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के लिए खुले हैं।
इग्नू की कुलपति उमा कंजिलाल ने कहा, “यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उस दृष्टिकोण को साकार करती है, जिसमें भारतीय ज्ञान परंपरा और कला रूपों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने की बात कही गई है।”
First in India: IGNOU Launches Online Courses on Sand Art.
“It has always been my dream to make Sand Art a global symbol of Indian creativity. Today, with the support of #IGNOU and SWAYAM, we are empowering thousands of learners across the world to master this unique art form… pic.twitter.com/nRWnamtXf0— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) July 15, 2025
सुदर्शन पटनायक ने कहा, “सैंड आर्ट को वैश्विक स्तर पर भारतीय रचनात्मकता का प्रतीक बनाना मेरा सपना था। अब इग्नू और SWAYAM के जरिए हम हजारों लोगों को कहीं से भी इस कला को सीखने का अवसर दे रहे हैं।”
दोनों कोर्सों में वीडियो व्याख्यान, डेमोंस्ट्रेशन, और प्रायोगिक असाइनमेंट शामिल हैं। कोर्स पूरा करने पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी मिलेगा। शुरुआती कोर्स में मूल उपकरणों और तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि उन्नत पाठ्यक्रम में बड़े आकार की रचनाओं और रेत के जरिए कहानी कहने की कला सिखाई जाएगी।
इच्छुक विद्यार्थी इन कोर्सों में नामांकन के लिए SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइट onlinecourses.swayam2.ac.in पर जा सकते हैं।
___________________________________________________________________________________________________