नयी दिल्ली : दिसंबर 2024 में आयोजित कंपनी सचिवों की परीक्षाओं के प्रोफेशनल प्रोग्राम (Professional Program) (2017 और 2022 पाठ्यक्रम) और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (executive program) (2017 और 2022 पाठ्यक्रम) के परिणाम आज यानी 25 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में घोषित किये गए और संस्थान के देश के सभी कार्यालयों में भी जारी कर दिए गए।
ICSI ने संस्थान की वेबसाइट – www.icsi.edu पर विषय-वार ब्रेक-अप के साथ-साथ परिणाम उपलब्ध कराने के अलावा, एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा के परीक्षार्थियों द्वारा ई-रिजल्ट -कम- मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा भी दी है।
–
प्रोफेशनल प्रोग्राम (2017 पाठ्यक्रम ) परीक्षा के मॉड्यूल में 35.81 प्रतिशत अभ्यर्थी, मॉड्यूल II में 34.09 प्रतिशत और मॉड्यूल – III में 36.20 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि प्रोफेशनल प्रोग्राम ( 2022 पाठ्यक्रम) परीक्षा के ग्रुप 1 में 30.40 प्रतिशत अभ्यर्थी, और ग्रुप 2 में 31.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
दिल्ली परीक्षा केंद्र से कशिश गुप्ता, प्रोफेशनल प्रोग्राम (2017 पाठ्यक्रम) और ठाणे परीक्षा केंद्र से यशी धरम मेहता प्रोफेशनल प्रोग्राम (2022 पाठ्यक्रम) ने परीक्षा में ऑल इण्डिया फर्स्ट रैंक प्राप्त किया है।
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (2017 पाठ्यक्रम) परीक्षा के मॉड्यूल-1 में 28.64 प्रतिशत अभ्यर्थी और मॉड्यूल II में 27.52 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम ( 2022 पाठ्यक्रम) परीक्षा में, 15.91 प्रतिशत अभ्यर्थी ग्रुप 1 में और 19.74 प्रतिशत अभ्यर्थी ग्रुप 2 में उत्तीर्ण हुए हैं।
बेंगलुरु परीक्षा केंद्र से मुकंदा एम् जी, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (2017 पाठ्यक्रम) और उदयपुर परीक्षा केंद्र से खुशबू कुंबर, एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम ( 2022 पाठ्यक्रम) ने परीक्षा में ऑल इण्डिया फर्स्ट रैंक प्राप्त किया है।
कंपनी सचिवों के प्रोफेशनल प्रोग्राम (2017 और 2022 पाठ्यक्रम) और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम ( 2022 पाठ्यक्रम ) की अगली परीक्षाएँ, रविवार, 1 जून, 2025, से, मंगलवार, 10 जून, 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन 26 फरवरी, 2025 से जमा किया जा सकता है।
#CS Executive Programme (Syllabus 2017 & Syllabus 2022) results announced. For results log on to https://t.co/yMiQXhkdVG #CSResults #CompanySecretaryResults #ICSIResults #CSExaminationResults #CSExecutiveResult
— Institute of Company Secretaries of India (ICSI) (@icsi_cs) February 25, 2025