नई दिल्ली : तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम के Commercial Gas Cylinder की कीमत में 20 रुपये तक की कटौती की है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। Indian Oil की वेबसाइट के मुताबिक, Commercial Gas Cylinder की कीमत में की गई कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी DELHI में इसका दाम अब 19 रुपये घटकर 1745.50 रुपये हो गया है, जो पहले 1764.50 रुपये में मिल रहा था। KOLKATA में कमर्शियल गैस सिलेंडर 20 रुपये सस्ता होकर 1859 रुपये में मिल रहा है, जो पहले 1879 रुपये में मिल रहा था।
देश की आर्थिक राजधानी MUMBAI में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 19 रुपये घटकर 1698.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1717.50 रुपये में मिल रहा था। CHENNAI में कमर्शियल गैस सिलेंडर सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये हो गई है, जो पहले 1,930 रुपये थी।
वहीं domestic cooking gas की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये का मिल रहा है। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)