कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 700 ग्राम वजन के सोने के छह बिस्कुट जब्त किये। यह ऑपरेशन 30 दिसंबर की सुबह नदिया ज़िले में साउथ बंगाल फ्रंटियर के तहत 32वीं बटालियन के जवानों ने किया। यह जानकारी अर्धसैनिक बल ने एक बयान में दी है। बयान के अनुसार सोने के बिस्कुटों की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। इसमें कहा गया है कि विशिष्ट खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ कर्मियों ने 30 दिसंबर को उत्तरपाड़ा गेडे गांव के निकट भारत-बंगाल सीमा बाड़ के निकट एक व्यक्ति को रोका और बिस्कुट जब्त किये। बयान के अनुसार पूछताछ के दौरान, आरोपी ने कहा कि बिस्कुट उसे एक व्यक्ति द्वारा सौंपे गये थे और इन्हें गेडे चौकी के निकट किसी अन्य व्यक्ति तक पहुंचाना था। इसके अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति को कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
_________________________________________________________________________________________________________


