नयी दिल्ली : रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) के महानिदेशक श्री मनोज यादव ने आज रेलवे सुरक्षा विशेष बल (Railway Protection Special Force) (आरपीएसएफ) के कांस्टेबल कुलदीप, राजेश सैनी और ए/कॉय 14बीएन के शिवराज को क्रिसमस के दिन रेल भवन के पास हुई एक दुखद घटना के दौरान उनके अनुकरणीय साहस और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए सम्मानित किया। रेल भवन में आयोजित समारोह में तीनों कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र के साथ ₹4,000 नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
“Heroes in Uniform”
Shri Manoj Yadava DG/RPF/NDLS facilitated and honoured #RPSF personnel for saving a life at Railway Bhawan.@RPF_INDIA @ManojYadava_IPS @RailMinIndia @EasternRailway https://t.co/QeZAVFDatK— RPF Eastern Railway (@ErRpf) December 26, 2024
कार्यक्रम में बोलते हुए, डीजी आरपीएफ ने उनकी बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी आपातस्थिति में भी इन कांस्टेबलों ने असाधारण साहस, सूझबूझ और कर्तव्य के प्रति गहरी भावना का परिचय दिया। उनके कार्यों ने आरपीएफ के मिशन की सेवा और मानवता की भावना को दर्शाया।”
यह घटना 25 दिसंबर को दोपहर करीब 3:15 बजे नई दिल्ली में रेल भवन के पास संसद गेट के सामने गोल चक्कर के पास हुई। 30 वर्षीय एक व्यक्ति, जिसकी बाद में बागपत निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में पहचान हुई, ने गोल चक्कर के पास पार्क के पास खुद को आग लगा ली और जब वह आग की लपटों में घिर गया, तो वह संसद क्षेत्र की ओर भागा।
सुरक्षा ड्यूटी के लिए रेल भवन के गेट-6 पर तैनात आरपीएसएफ कांस्टेबल कुलदीप, राजेश सैनी और शिवराज ने आगे बढ़कर तुरंत कार्रवाई की। उल्लेखनीय सूझबूझ के साथ, उन्होंने गेट पर मौजूद दो कंबलों से आग बुझाई और साथ ही आस-पास के लोगों की मदद भी ली। उनकी त्वरित प्रतिक्रिया ने आस-पास खड़े लोगों की सुरक्षा की और स्थिति को और बिगड़ने से रोका।
कर्तव्य पथ और संसद मार्ग के एसएचओ अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित को तत्काल चिकित्सा उपचार के लिए आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। बाद में नई दिल्ली के डीसीपी और एसीपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
रेलवे सुरक्षा बल नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इसके कर्मियों द्वारा प्रदर्शित साहस उनके कर्तव्य के प्रति अटूट समर्पण का एक शानदार उदाहरण है।