नयी दिल्ली : बिहार राज्य के शेखपुरा जिले में शनिवार को एक उच्च विद्यालय में एक के बाद एक कर दर्जानां छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ी आनन फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अब सभी की स्थिती ठीक बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार यह घटना ठंड की वजह से घटित होनी बतायी जा रही है कुटौत उच्च विद्यालय में सुबह खेल का आयोजन किया गया था और वहां से सभी छात्राएं विद्यालय आयी थी खेल के दौरान मैदान में ज्यादा ठंड थी और जल्दी आयोजन होनी की वजह से छात्राएं स्कूल खाली पेट आई थी उस पर स्कूल ड्रेस भी छोटी थी। बता दें कि इस दाैरान बच्चों को मदद के लिए पहुंची शिक्षिका शिम्पी कुमारी भी इस ठंड की शिकार हो गई और मूर्छित होकर गिर पड़ी।
विद्यालय के उप प्राचार्य मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उन्होंने तुरंत रेफरल अस्पताल में इसकी सूचना दी जहां से एंबुलेंस के माध्यम से सभी मूर्छित विद्यार्थियों को रेफरल अस्पताल लाया गया जहां सभी का उपचार किया गया। अस्पताल प्रभारी
डॉ. फैसल अरशद ने बताया कि शीतलहर की वजह से ऐसी घटना घटित हुई है। कम कपड़े और खाली पेट होने की वजह से ठंड का प्रभाव हुआ है। सभी का उपचार किया जा रहा है सभी खतरे से बाहर हैं।
11 वीं कक्षा की छात्रा कविता कुमारी,मनीषा कुमारी ने बताया कि विद्यालय में खेलकूद एवं दौड़ का आयोजन किया गया था, जिसमें, शामिल होने के दौरान सभी ठंड की शिकार हो गई।
बता दें कि सुबह दस बजे तक पूरे इलाके में घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम थी जिसके कारण वाहनों के आवागमन में भी परेशानी बनी हुई थी। इधर ऐसी स्थिति देख अभिभावकों ने शिक्षण संस्थानो को बंद रखने की मांग की।