नई दिल्ली : मुख्य आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी, LNJP अस्पताल के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई, 10 अन्य घायल हैंI
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “स्टेशन (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) पर कोई RPF या पुलिस नहीं थी…स्टेशन पर भारी भीड़ थी…30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं…मेरे रिश्तेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा, “घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिल्ली पुलिस रेलवे स्टेशन पर है। ट्रेनों की आवाजाही अब सामान्य है। स्थिति नियंत्रण में हैI
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “आधिकारिक तौर पर 15 लोग मृत पाए गए हैं, उन्हें मृत स्थिति में ही लाया गया। यह बहुत दुखद घटना है। हमारे दो विधायक यहां हैं। मैंने अस्पताल प्रबंधन से कहा है कि अगर किसी पीड़ित परिवार को किसी तरह की मदद की ज़रूरत है तो वे हमारे विधायकों को बताएं। 4-5 मरीज़ों को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी… 15 लोगों को LNJP अस्पताल में मृत लाया गया था, और इतनी ही संख्या में घायल भी यहां भर्ती हैं… दो शवों की पहचान होनी बाकी है।”
दिल्ली: रेलवे बोर्ड, सूचना एवं प्रचार (ED/IP) के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, “आज शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या आम दिनों से काफी ज्यादा थी, जिसे देखते हुए रेलवे ने नियमित ट्रेनों के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं। कुछ देर के लिए यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा हो गई, जिसके चलते कुछ लोगों के बेहोश होने की खबर मिली, उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया… फिलहाल स्थिति सामान्य है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और आरपीएफ डीजी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है… स्थिति नियंत्रण में है, यात्रियों को विशेष ट्रेन से भेज दिया गया है… रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही अब सामान्य है…”
NDRF कमांडेंट दौलत राम चौधरी ने कहा, “…स्थिति अब नियंत्रण में है। घायलों को निकाल लिया गया है…हमें स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर भगदड़ की सूचना मिली…हम बचाव कार्य कर रहे हैं…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हो जाएं। अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से बहुत दुख हुआ। मेरी प्रार्थना उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है।”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना चौंकाने वाली है। भगदड़ में लोगों की मौत से मैं बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद समाचार। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को सद्गति प्रदान करें, शोक संतप्त परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”