नयी दिल्ली : पीआईबी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के चमोली में हुई विद्युत दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और बताया कि राज्य सरकार के तहत स्थानीय प्रशासन पीड़ित व्यक्तियों को हर संभव राहत सहायता प्रदान कर रहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा
“अत्यंत पीड़ादायक! उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे से बहुत दुख हुआ है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है: पीएम@narendramodi”
अत्यंत पीड़ादायक! उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे से बहुत दुख हुआ है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है: PM…
— PMO India (@PMOIndia) July 19, 2023
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………