नयी दिल्ली : ईद-उल-अजहा के अवसर पर, बीएसएफ की 176 बटालियन ने फुलबारी भारत-बांग्लादेश सीमा पर समकक्ष 18 बॉर्डर गार्डिंग फोर्स (बीजीबी) के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया ।
नेताओं ने दी शुभकामनाएं
भाईचारा बनाए रखें : शाहनवाज हुसैन
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा की मैं बिहार और देश के लोगों को ईद की शुभकामनाएं देता हूं। यह सिर्फ जानवर की क़ुर्बानी का त्योहार नहीं बल्कि अपने अंदर की कमियां के भी क़ुर्बानी दें। इस त्योहार को मिलकर मनाएं और भाईचारा बनाए रखें। यह ईद आपके लिए खुशियां लेकर आए ।
अपने मुल्क की हिफाजत करन ने की दुआएं की जाती है : गुलाम नबी आज़ाद
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कीये ईद पूरी दुनिया में मनाई जा रही है, आज का दिन हमें बार-बार याद दिलाता है- कुर्बानी, जिसने पैदा किया है उनके लिए कुर्बानी और अपने मुल्क की हिफाजत करना…ये तमाम दुआएं आज के दिन की जाती हैI
#WATCH ईद-उल-अजहा के अवसर पर, बीएसएफ की 176 बटालियन ने फुलबारी भारत-बांग्लादेश सीमा पर समकक्ष 18 बॉर्डर गार्डिंग फोर्स (बीजीबी) के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। pic.twitter.com/SHQM8m6UZF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2023
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….