नयी दिल्ली : कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) में न्यायिक सदस्यों की 05 पदों और प्रशासनिक सदस्यों के 4 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने के सम्बंध में दिनांक 05.12.2024 को दो रिक्ति परिपत्र जारी किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन 15 जनवरी 2025 शाम 5.30 बजे तक जमा किये जा सकते हैं।
पात्रता की शर्तें और निर्धारित आवेदन प्रपत्र का विवरण विभाग की वेबसाइट (www.dopt.nic.in) और केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की वेबसाइट (www.cgat.gov.in) पर उपलब्ध है।
उम्मीदवार कृपया अपने आवेदन स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से स्वयं सीआर सेक्शन, डीओपीटी, गेट नंबर-5, नॉर्थ ब्लॉक के पास निर्धारित तिथि और समय सीमा तक पहुंचाना सुनिश्चित करें । सेवारत अधिकारियों को अपने कैडर नियंत्रण प्राधिकरण के माध्यम से आवेदन करना होगा, जबकि सेवानिवृत्त अधिकारी अपना आवेदन सीधे भेज सकते हैं।
Department of Personnel and Training (@DoPTGoI) invites applications for the posts of Judicial and Administrative Members in Central Administrative Tribunal (CAT)
Last date of submission of applications being 15th January 2025 at 5:30 PM
Details of eligibility conditions and…
— PIB India (@PIB_India) January 6, 2025