नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर श्रीलंका पहुंचे, जहां कोलंबो हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस यात्रा के दौरान वे श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच विकास सहयोग, सांस्कृतिक संबंधों और क्षेत्रीय साझेदारी को लेकर चर्चा करेंगे।
कोलंबो हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। बारिश के बावजूद श्रीलंका के छह वरिष्ठ मंत्रियों ने स्वयं हवाई अड्डे पर पहुंचकर उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस आत्मीय स्वागत के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आभार जताते हुए लिखा, “कोलंबो पहुंचकर बहुत खुशी हुई। हवाई अड्डे पर स्वागत करने वाले सभी मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों का आभार। श्रीलंका में होने वाले कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”
अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अनुराधापुर भी जाएंगे, जहां वे भारत की वित्तीय सहायता से पूरी हुई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड की यात्रा की जहां उन्होंने थाई प्रधानमंत्री पैंतोगटार्न शिनावात्रा के साथ द्विपक्षीय वार्ता और BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन के दौरान उन्होंने भूटान, बांग्लादेश और नेपाल के नेताओं से भी मुलाकात की।
The rains were no deterrent for a spectacular welcome by the Indian community in Colombo. I was deeply moved by their warmth and enthusiasm. Grateful to them! pic.twitter.com/O8YUP6Vjxw
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025