नई दिल्ली : ब्रिटेन के आम चुनावों में किएर स्टार्मर की लेबर पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है I 14 साल विपक्ष में बैठने के बाद लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी हुई है । इस चुनाव में शिवानी राजा काफी चर्चा में रहींI शिवानी राजा (SHIVANI RAJA) ने लीसेस्टर ईस्ट सीट पर कंजर्वेटिव पार्टी के लिए ऐतिहासिक जीत हासिल की, जिससे इस सीट पर लेबर पार्टी का 37 साल का वर्चस्व खत्म हो गयाI वह भारतीय मूल के लेबर उम्मीदवार राजेश अग्रवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रही थीं. शिवानी राजा ने ब्रिटेन की संसद में हाथ में भगवत गीता पकड़कर शपथ ली हैI
भारतीय मूल की यू.के. सांसद शिवानी राजा ने 10 जुलाई को लीसेस्टर ईस्ट से जीतने के बाद भगवद् गीता पर शपथ ली। एक्स पर एक पोस्ट में राजा ने शपथ ग्रहण समारोह का एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में कहा, “लीसेस्टर ईस्ट का प्रतिनिधित्व करने के लिए आज संसद में शपथ लेना सम्मान की बात है।” उन्होंने कहा, “मुझे गीता पर महामहिम राजा चार्ल्स के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ लेने पर वास्तव में गर्व है।”
शिवानी राजा के अलावा यूके में 4 जुलाई को हुए आम चुनाव में 27 अन्य भारतीय मूल के सांसद हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुने गए हैं। इस बीच ब्रिटेन के चुनाव में लेबर पार्टी के सत्ता में आने के बाद सैकड़ों नवनिर्वाचित सांसद उत्साहपूर्वक संसद पहुंचे। नए हाउस ऑफ कॉमन्स में अब तक निर्वाचित महिलाओं की संख्या सबसे अधिक 263 है, जो कुल संख्या का लगभग 40 प्रतिशत है, इसमें सबसे अधिक 90 अश्वेत सांसद हैं।