नई दिल्ली: भारत ने मुस्लिम देश बांग्लादेश में रह रहे अपने नागरिकों से कहा है कि वह अलर्ट रहें और राब्ते में रहें भारत ने अपने नागरिकों से तब कही जब बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों और अवामी लीग के सपोर्टरों के दरमियान दंगों में 32 लोगों की मौत हो गईI दंगे में दर्जनों लोगों के जख्मी होने की भी खबरें हैंI
सहायक उच्चायोग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सिलहट मौजूद भारतीय सहायक उच्चायोग के अधिकार क्षेत्र में रहने वाले छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों से गुजारिश है कि वे इस कार्यालय के संपर्क में रहें और सतर्क रहें. इमरजेंसी में +88-01313076402 पर कॉल करेंI”
बंग्लादश में सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैंI आज ये विरोध प्रदर्शन फिर से तेज हो गएI प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कीI
34 killed across Bangladesh in student protest, govt announces three-day general holiday
Read @ANI Story | https://t.co/09sCWrTIBO#Bangladesh #protests #StudentProtests pic.twitter.com/Xl9x5BB7bk
— ANI Digital (@ani_digital) August 4, 2024
हाल ही में बांग्लादेश में प्रदर्शन हुएI इसमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. दरअसल प्रदर्शनकारी विवादास्पद कोटा प्रणाली को खत्म करने की मांग कर रहे हैंI कोटे के तहत 1971 में बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ने वाले दिग्गजों के रिश्तेदारों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया गया थाI
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, यह झड़पें आज सुबह तब शुरू हुईं जब सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर असहयोग कार्यक्रम में भाग लेने आए प्रदर्शनकारियों को अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ाI
बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने आज शाम 6 बजे से अनिश्चितकालीन देशव्यापी कर्फ्यू लगाने का फैसला किया हैI प्रधानमंत्री हसीना ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के नाम पर बांग्लादेश में तोड़फोड़ करने वाले छात्र नहीं बल्कि आतंकवादी हैं और लोगों से उन्हें सख्ती से दबाने को कहाI
बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त सलाह
मौजूदा घटनाक्रमों को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है। बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी आवाजाही सीमित रखने और ढाका में भारतीय उच्चायोग के आपातकालीन फ़ोन नंबर 8801958383679, 8801958383680, 8801937400591 के ज़रिए संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है: विदेश मंत्रालय
In view of ongoing developments, Indian nationals are strongly advised against travelling to Bangladesh till further notice. All Indian nationals presently in Bangladesh are advised to exercise extreme caution, restrict their movements and remain in contact with the High… pic.twitter.com/9zYnTL6CT5
— ANI (@ANI) August 4, 2024