नई दिल्ली : भारत सरकार ने हाल ही में एक ऐसे इंजेक्शन के इस्तेमाल को मंजूरी दी है, जिसे वजन घटाने में कारगर बताया जा रहा है। दावा है कि यह मोटापा घटाने के ऑपरेशन यानी बैरियाट्रिक सर्जरी का बेहतर विकल्प हो सकता है। इस इंजेक्शन का नाम माउंजारो है। इसे अमेरिकी कंपनी इलाय लिली ने बनाया है।
इसमें इस्तेमाल हुई दवा का नाम टिर्जेपेटाइड (Tirzepatide) है, जिसे टाइप-2 डायबिटीज के ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किया जाता है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यह 72 हफ्तों में मोटापे को 20.9% तक कम कर सकता है। यह इंजेक्शन कोई भी ले सकता है। सामान्य लोगों और टाइप-2 डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए इसकी डोज अलग-अलग होती है। वजन घटाने के लिए कम डोज दी जाती है, लेकिन इसके साथ डायबिटीज भी कंट्रोल करनी है, तो ज्यादा दवा लेनी होगी। दोनों ही कंडीशन में इंजेक्शन लेने से फायदा होगा।
भारत में माउंजारो इंजेक्शन (Mounjaro Injection) की कीमत करीब 1500 रुपए के आसपास रहने की उम्मीद है। यह इंजेक्शन आपको हर पांच दिन में लेना होगा। यानी हर महीने 9 हजार और साल का 1 लाख 8 हजार रुपए खर्च होगा।
अमेरिकी इंजेक्शन को CDSCO की मंजूरी मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी भी जल्द मिलने की उम्मीद है। दोनों अप्रूवल समय पर मिले, तो दिसंबर 2024 तक यह भारत में उपलब्ध हो जाएगा। किसी भी दवा की तरह माउंजारो इंजेक्शन को भी डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं लेना चाहिए।