नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा कि पश्चिम बंगाल में, नादिया, मुर्शिदाबाद और उत्तरी 24 परगना जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 परियोजनाओं के विस्तार के लिए 553.12 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है।पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार (According to the press release issued by PIB) इस योजना के अंतर्गत कृष्णानगर-बेहरामपुर और बारासात-बाराजगुली खंडों का विकास किया जाएगा और मार्गों को 4-लेन का बनाया जाएगा। इन परियोजनाओं की संचयी लंबाई 28.23 किलोमीटर है।
📢 𝐖𝐞𝐬𝐭 𝐁𝐞𝐧𝐠𝐚𝐥 🛣️#PragatiKaHighway #GatiShakti #BuildingTheNation@PMOIndia @MamataOfficial @Johnbarlabjp @NisithPramanik @Shantanu_bjp @Drsubhassarkar @DrSukantaBJP @BJP4Bengal pic.twitter.com/FcNLox1cxx
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) March 5, 2024
श्री गडकरी ने कहा कि इन सड़क खंडों के विस्तार का उद्देश्य वर्तमान 2-लेन राजमार्ग पर भीड़ को कम करना है। इससे दक्षिण बंगाल से उत्तर बंगाल तक माल ढुलाई की अधिक और कुशल आवाजाही को प्रोत्साहन मिलेगा।