NEW DELHI: घरेलू शेयर बाजार चौतरफा बिकवाली के दबाव के कारण गुरुवार को लगातार पांचवें कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलने के तुरंत बाद खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार रिकवरी करता हुआ नजर आया। थोड़ी ही देर बाद मुनाफावसूली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरते चले गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.83 प्रतिशत और निफ्टी 0.95 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में पौने चार लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 411.21 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 415.09 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.88 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
बीएसई का सेंसेक्स आज 137.02 अंक फिसल कर 74,365.88 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण ये सूचकांक रिकवर करके 74,493.55 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक में लगातार गिरावट आती गई। खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली का जोर बनाने की भी कोशिश की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि ये सूचकांक 834.17 अंक टूट कर 73,668.73 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 617.30 अंक की कमजोरी के साथ 73,885.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 87.25 अंक की कमजोरी के साथ 22,617.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण ये सूचकांक कुछ देर के लिए उछल कर हरे निशान में 22,705.75 अंक तक भी पहुंचा। इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार में लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 287.70 अंक टूट कर 22,417 अंक के स्तर तक गिर गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 216.05 अंक की गिरावट के साथ 22,488.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ। (इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)