नई दिल्ली : सावर्जनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BANK OF BARODA) ने बुधवार (WEDNESDAY) को केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण (NIRMALA SITHARAMAN) को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2514.22 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा।
वित्त मंत्री कार्यालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) देबदत्त चंद से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2514.22 करोड़ रुपये का लाभांश चेक प्राप्त किया। इस अवसर पर बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
इसी तरह, केनरा बैंक (CANARA BANK) के एमडी और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के सत्यनारायण राजू ने 1,838.15 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा। इंडियन बैंक (INDIAN BANK) ने भी पिछले वित्त वर्ष के लिए सरकार को 1,193.45 करोड़ रुपये का लाभांश चेक दिया।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (BANK OF INDIA) ने भी वित्त मंत्री को 935.44 करोड़ रुपये का लाभांश दिया। बैंक के एमडी एवं सीईओ रजनीश कर्नाटक ने इस राशि का चेक सौंपा। इनके अलावा भारतीय एक्ज़िम बैंक (EXIM BANK OF INDIA) ने भी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 252 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सरकार को दिया।