नयी दिल्ली : जियो ने भारत का सबसे सस्ता 4G फोन Jio Bharat V2 लॉन्च किया है जिसे Jio Bharat phone भी कहा जा रहा है। Jio Bharat V2 की कीमत 999 रुपये रखी गई है। Jio Bharat V2 को लेकर कंपनी ने “2G Mukt” भारत का नारा लगाया है। जियो ने कहा है कि Jio Bharat V2 के जरिए वह 25 करोड़ 2जी ग्राहकों को 4जी नेटवर्क पर लाएगा।
10 लाख यूनिट तक 999 रुपये
Jio Bharat V2 की कीमत 999 रुपये रखी गई है, हालांकि यह कीमत 10 लाख यूनिट तक के लिए ही है यानी Jio Bharat V2 के 10 लाख फोन बिकने के बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है। फोन की बिक्री 7 जुलाई से शुरू होगी। इसे देश के 6,500 तहसील से खरीदा जा सकेगा। Jio Bharat V2 के लिए कंपनी ने अलग प्लान पेश किए हैं।
दो प्री-पेड प्लान
Jio Bharat V2 के लिए कंपनी ने दो प्री-पेड प्लान पेश किए हैं। एक प्लान 123 रुपये का है। इस प्लान में कुल 14GB डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और 28 दिनों की वैधता मिलती है। दूसरा प्लान 1,234 रुपये का है और इसमें 168GB डाटा मिलता है। Jio Bharat V2 के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इस प्लान के रोज 500MB डाटा मिलेगा।
फीचर्स
Jio Bharat Phone से यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा इसमें UPI पेमेंट की भी सुविधा है। Jio Bharat V2 में JioPay एप मिलेगा जिसके जरिए यूपीआई पेमेंट किए जा सकेंगे। फोन में एक कैमरा भी है। Jio Bharat V2 को रेड और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। Jio Bharat V2 में JioCinema और JioSaavn के अलावा FM रेडियो का भी एक्सेस मिलेगा। जियो ने कहा है कि Jio Bharat प्लेटफॉर्म पर अन्य कंपनियां भी अपने फोन तैयार कर सकेंगी। फिलहाल Jio Bharat प्लेटफॉर्म का पार्टनर Karbonn मोबाइल बना है।
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….