नयी दिल्ली : आज 50वीं जीएसटी परिषद की बैठक हुई। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा की बैठक में जीएसटी परिषद ने कैंसर से संबंधित दवाओं, दुर्लभ बीमारियों की दवाओं और विशेष चिकित्सा उद्देश्यों के लिए खाद्य उत्पादों को जीएसटी कर से छूट दी हैI
कच्चे/बिना तले हुए एक्सट्रूडेड स्नैक पैलेट पर जीएसटी दरें 18% से घटाकर 5% कर दी गईं; मछली में घुलनशील पेस्ट पर दरें 18% से घटकर 5% हो गई हैं; नकली ज़री धागों पर दरें 12% से घटाकर 5% की गईं: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, दिल्ली pic.twitter.com/bV8VmsfTzJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं के लिए जीएसटी पर छूट
हमने निजी संगठनों द्वारा प्रदान की जाने वाली उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं के लिए जीएसटी पर छूट की पेशकश की है। ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर 28% कर लगाया जाएगा और उन पर पूर्ण अंकित मूल्य पर कर लगाया जाएगा I
हमने निजी संगठनों द्वारा प्रदान की जाने वाली उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं के लिए जीएसटी पर छूट की पेशकश की है। ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर 28% कर लगाया जाएगा और उन पर पूर्ण अंकित मूल्य पर कर लगाया जाएगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण pic.twitter.com/rLKUoZz9MP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
एक्सट्रूडेड स्नैक पैलेट पर जीएसटी दरें 18% से घटाकर 5%
कच्चे/बिना तले हुए एक्सट्रूडेड स्नैक पैलेट पर जीएसटी दरें 18% से घटाकर 5% कर दी गईं; मछली में घुलनशील पेस्ट पर दरें 18% से घटकर 5% हो गई हैं; नकली ज़री धागों पर दरें 12% से घटाकर 5% की गईI
आज 50वीं जीएसटी परिषद की बैठक हुई। बैठक में जीएसटी परिषद ने कैंसर से संबंधित दवाओं, दुर्लभ बीमारियों की दवाओं और विशेष चिकित्सा उद्देश्यों के लिए खाद्य उत्पादों को जीएसटी कर से छूट दी है: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, दिल्ली pic.twitter.com/0AosnP5sHl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत GST
बैठक के दौरान सिनेमाघरों में मिलने वाली खाने-पीने की चीजों पर GST में कटौती करने पर सहमति बनी हैI वहीं, ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो, हॉर्स रेसिंग अब महंगा हो जाएगाI इन पर 28 प्रतिशत GST लगाने का फैसला लिया गया हैI
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….