कोलकाता : भारत के सबसे बड़़े बैंकों में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट जारी कर ग्राहकों को यह जानकारी दी है कि 18 अक्टूबर को निर्धारित रखरखाव की वजह से 18.10.2025 को 00:10:00 बजे से 01:10:00 बजे तक योनो सेवाएँ उपलब्ध नहीं रहेंगी।
एक्स पर बैंक द्वारा किये गये पोस्ट पर लिखा है…
निर्धारित रखरखाव गतिविधि के कारण, 18.10.2025 को 00:10:00 बजे से 01:10:00 बजे तक योनो सेवाएँ उपलब्ध नहीं रहेंगी। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि निर्बाध सेवाओं के लिए आईएनबी, योनो लाइट, यूपीआई और एटीएम चैनलों का उपयोग करें। असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है।
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 17, 2025
______________________________________________________________________________________________________