कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉं सीवी आनंद बोस ने आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, योग, ध्यान, व्यायाम, स्वस्थ जीवनशैली, जागरूकता और आवश्यकता पड़ने पर समय पर चिकित्सकीय हस्तक्षेप के माध्यम से सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस वर्ष के विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ‘स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य’ नामक एक साल भर का अभियान शुरू हो रहा है, जो मातृ एवं नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर केंद्रित है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने हिंदी में लिखी अपनी पुस्तक – योग यात्रा का विमोचन किया।
On the occasion of World Health Day, HG has released a book written by him in Hindi – YOG YATRA. pic.twitter.com/6R940RXCGk
— Raj Bhavan Media Cell (@BengalGovernor) April 7, 2025