कोलकाता : उच्चतम न्यायालय (supreme court) के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (wbssc) ने शनिवार को 2016 राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (SLST) के संबंध में ‘दागी’ के रूप में पहचाने गए 1,804 शिक्षकों की सूची प्रकाशित की। यह कार्रवाई 28 अगस्त के उच्चतम न्यायालय (supreme court) के निर्देश के बाद की गई है। न्यायालय ने आयोग को एक सप्ताह के भीतर नाम जारी करने का आदेश दिया था।
_____________________________________________________________________________________________________