कोलकाता : न्यू टाउन में देवी दुर्गा को समर्पित सांस्कृतिक परिसर ‘दुर्गा आंगन’ के आधारशिला समारोह को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के सबसे बड़े महाकाल मंदिर की आधारशिला जनवरी के दूसरे सप्ताह में रखी जाएगी। इसके लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था कर ली गई है और तैयारियां की जा रही हैं। शेष विवरण को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही एक बैठक की जाएगी। महाकाल मंदिर के लिए भूमि का निरीक्षण पहले ही कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको एक खुशखबरी दे रही हूं। हम जनवरी के दूसरे सप्ताह में महाकाल मंदिर की नींव रखेंगे। मैंने पूजा के दौरान ही यह तारीख तय कर ली थी।’’
____________________________________________________________________________________________________


