कोलकाता : अमेरिका के उच्च शुल्क (50 प्रतिशत टेरिफ) का उद्योग पर असर पड़ रहा है इसके लिए हम ने केंद्र सरकार से तत्काल राहत की मांगी की है। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (Gems & Jewellery Export Promotion Council ने कहा कि अमेरिका के उच्च शुल्क लगाने से उद्योग पर असर पड़ा है और उसने केंद्र से तत्काल राहत मांगी है। बता दें कि भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का अमेरिकी शुल्क 27 अगस्त से लागू हो गया। जीजेईपीसी के कार्यकारी निदेशक सब्यसाची रे ने कहा कि निर्यातकों ने टैरिफ कार्रवाई की आशंका के चलते अमेरिका को अग्रिम शिपमेंट भेज दिए थे, लेकिन अप्रत्याशित दंडात्मक शुल्क ने उद्योग को सकते में डाल दिया है। “अगर एक तिमाही के भीतर चिंताओं का समाधान नहीं किया गया तो बाजार पर और असर पड़ेगा।”
__________________________________________________________________________________________________