कोलकाता : तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के तत्वावधान में टीपीएफ – कोलकाता एवं हावड़ा रीजन शाखा द्वारा टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज ओस्तवाल की अध्यक्षता में “टीपीएफ संकल्प साइक्लोथोन” का इको पार्क कोलकाता में भव्य आयोजन हुआ ।
TPF नेक्स्टजेन के राष्ट्रीय कन्वीनर श्री श्रेयांश जी ने TPF की गतिविधियों एवं साइक्लोथोन के बारे में जानकारी प्रदान की ।
इस अवसर पर TPF ईस्ट जॉन 1, मंत्री सुश्री बबीता बैद, साउथ कोलकाता अध्यक्ष श्री प्रवीण सिरोहीया, कोलकाता जनरल अध्यक्ष श्रीमती खुशबू नाहटा, पूर्वांचल अध्यक्ष श्री बिनोद दुगड़, साउथ हावड़ा अध्यक्ष श्रीमती खुशबू कोठारी, नॉर्थ हावड़ा अध्यक्ष डॉ अरिहंत सिंघी सहित स्थानीय TPF परिवार, हिडको के अध्यक्ष श्री देबाशीष सेन, पेरा एथेलीट श्री प्रोबिन सरकार की रही गरिमामय उपस्थिति ।