कोलकाता : हर साल की भांति इस साल भी श्री श्री सत्यनारायण भगवान की जलझूलनी शोभायात्रा निकलेगी |
देवाधिदेव श्री श्री सत्यनारायणजी की 140 वीं दर्शनीय जलझूलनी शोभायात्रा शनिवार भाद्रपद शुक्ल-11 दिनांक 14.09.2024 को स्थानीय मन्दिर 51 एवं 51/1, कॉटन स्ट्रीट (तुलापट्टी) कोलकाता 700007 से दिन में 12:30 बजे प्रस्थान कर सदा की भाँति नियमित मार्गों से होते हुए आर्मेनियन घाट पहुंचेंगी I जहां मंदिर के प्रधान पुरोहित पं. श्रीप्रकाश शर्मा द्वारा विधिवत् पूजा-अर्चना,गंगा स्नान कर आरती की जायेगी I पश्चात पुनः नियमित मार्गों से होते हुए शोभायात्रा मंदिर पहुंचेंगी , ट्रस्टी मधुसूदन बागला शोभायात्रा का संचालन करेंगे I शोभायात्रा में भक्तों संग पार्षद महेश जी शर्मा,नकुल बागला, ध्रुव बागला ,अशोक झुनझुनवाला, पं.भगतराम शास्त्री, अरुण शर्मा, अमर केजरीवाल,अजय शर्मा,भरत केडिया सक्रिय रहेंगे I
श्री सत्यदेव मंडल की ओर से भजन-कीर्तन डांडिया आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा I वहीं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं नगरवासियों की ओर से भगवान की आरतियां की जाएगी I उक्त जानकारी मंदिर के प्रधान पुरोहित पं. श्रीप्रकाश शर्मा द्वारा दी गई I
इसलिए निकलती हैं शोभायात्रा
इस शोभायात्रा में माँ लक्ष्मी माता यशोदा का प्रारूप बन श्री कृष्ण के जन्मोपरांत गंगा पूजन( जलवा) के लिए आर्मेनियम घाट(गंगा घाट) जाती है। वहाँ विधिवत् पूजा अर्चना होने के पश्चात् प्रसाद का वितरण होता है जिसकी एक विशेष महिमा है। गत १४० वर्षों से श्री सत्यनारायण भगवान के मंदिर में हर त्यौहार को उत्सव और महोत्सव के रूप में मनाकर लोगो के जीवन में आस्था तथा भक्ति को एक अभिन्न अंग बना दिया है। बड़ाबाज़ार स्थित श्री श्री सत्यनारायण भगवान जी का मंदिर कोलकाता- वाशियों की आस्था एवम् सांस्कृतिक धरोहर है जिनसे ना जाने कितनी ही पीढ़ियों के जीवन में आध्यात्मिक उद्धार हुआ है।