कोलकाता : सभी को हेल्थकेयर सर्विस देने के राज्य सरकार के लक्ष्य पर ज़ोर देते हुए, पश्चिम बंगाल सरकार की हेल्थ और परिवार कल्याण विभाग की राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कोलकाता में CII पश्चिम बंगाल द्वारा शुरू किए गए हेल्थकेयर ईस्ट के 19वें एडिशन में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बीच सबसे अच्छे सहयोग पर ज़ोर दिया। उन्होंने राज्य में मेडिकल टूरिज्म में हुई काफ़ी बढ़ोतरी पर ज़ोर दिया, और कहा कि इसने विदेशी टूरिस्ट के आने के मामले में पश्चिम बंगाल को सभी भारतीय राज्यों में दूसरे स्थान पर लाने में अहम भूमिका निभाई है।
साथ ही, स्वास्थ्य साथी योजना के तहत राज्यभर के २.५ करोड़ परिवारों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुरक्षा को उन्होंने जन-आधारित स्वास्थ्य ढांचे की रीढ़ बताया। संस्था द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गयी है। +
कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, एन. एस. निगम (अईएएस) ने कहा कि किसी भी स्वास्थ्य प्रणाली का स्वरूप ऐसा होना चाहिए जो हर हितधारक के हित को सुरक्षित रखते हुए सेवा की गुणवत्ता से समझौता न करे। उन्होंने टेलीमेडिसिन के बढ़ते प्रभाव का उल्लेख करते हुए बताया कि राज्य बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए २३,००० करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही, राज्य में पाँच नए कैंसर केंद्र शुरू किए जा रहे हैं, जो विशेष चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम है।
मणिपाल फ़ाउंडेशन के सीईओ हरिनारायण शर्मा ने कहा कि मज़बूत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं ही किसी भी राज्य के संपूर्ण स्वास्थ्य तंत्र की आधारशिला होती हैं। उन्होंने बताया कि मणिपाल फ़ाउंडेशन ने हाल ही में वंचित समुदायों की महिलाओं के लिए कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम शुरू किया है, क्योंकि महिलाओं का स्वास्थ्य सुरक्षित रखना किसी भी अर्थव्यवस्था के विकास के लिए अनिवार्य है।
पीयरलेस जनरल फ़ाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, जयंत रॉय ने बरासात और कोलकाता में होने वाले आगामी निवेश की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण तभी संभव है जब समाज स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सुरक्षित हो।
बन्धन ग्रुप के चेयरमैन, सी. एस. घोष ने ग्रामीण क्षेत्रों की माताओं के बीच स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि जड़ों का सशक्तिकरण ही समग्र विकास का आधार है।
चार्नॉक हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक, प्रशांत शर्मा ने बताया कि दुनिया भर में, विशेषकर निम्न-आय वाले देशों में, स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नौकरी बनने से लगभग ३.४ अन्य क्षेत्रों में रोज़गार पैदा होता है। उन्होंने भारत के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य सेवाओं की असमानताओं पर चिंता जताते हुए संतुलित विकास की आवश्यकता पर बल दिया।
वुडलैंड्स हॉस्पिटल के एमडी एवं सीईओ, रूपक बरुआ ने आउट ऑफ पॉकेट एक्सपेंडीचर (ओ ओ पी) में हाल ही में आई गिरावट को मरीजों की वित्तीय सुरक्षा की दिशा में सकारात्मक संकेत बताया।
अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने पर बात करते हुए सीआईआई पश्चिम बंगाल स्टेट काउंसिल के चेयरमैन एवं बीजीएस ग्रुप के निदेशक, देबाशीष दत्ता ने आग्रह किया कि मध्य एशिया, जीसीसी देशों और अफ्रीकी राष्ट्रों के साथ हवाई संपर्क और मजबूत किया जाए ताकि राज्य में चिकित्सा पर्यटन का दायरा और बढ़ सके।
कार्यक्रम में मणिपाल हॉस्पिटल के ईस्टर्न रीजन के रीजनल सीओओ, डॉ. अयनाभ देबगुप्ता ने कहा कि यदि सरकार, उद्योग और शैक्षणिक संस्थान मिलकर संतुलित सहयोग स्थापित करें, तभी स्वास्थ्य क्षेत्र में सार्थक और दीर्घकालिक विकास संभव है।
____________________________________________________________________________________________


