कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 जनवरी को गुवाहाटी और कोलकाता के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे जिससे उत्तरी बंगाल क्षेत्र में ‘कनेक्टिविटी’ को बढ़ावा मिलेगा। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सामिक भट्टाचार्य ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान दी ।
बुनियादी ढांचे और ‘कनेक्टिविटी’ में कोई खास सुधार नहीं : भट्टाचार्य
भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के वादों के बावजूद, राज्य के उत्तरी जिलों की स्थिति खराब बनी हुई है तथा उत्तरी बंगाल के उत्तरकन्या स्थित राज्य सचिवालय से प्रशासनिक घोषणाएं किये जाने के बाद भी बुनियादी ढांचे और ‘कनेक्टिविटी’ में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।
सप्ताह में 6 दिन
ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन कामाख्या और हावड़ा जंक्शन के बीच चलेगी। यात्रियों के लिए 6 नई अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत भी की जा रही है।
16107/16108 ताम्बरम से संतरागाछी
16597/16598- सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से अलीपुरद्वार जंक्शन
16523/16524- सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से बालुरघाट
16223/16224- सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से राधिकापुर
20603/20604- न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोइल
20609/20610- न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली
_________________________________________________________________________________________________________________________

