कोलकाता : मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने सुभाष सरोवर चिल्ड्रन्स पार्क में MCCI ट्री प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया। यह ग्रीन ड्राइव चैंबर के शानदार 125 साल पूरे होने के जश्न का एक हिस्सा है, जिसका नेतृत्व MCCI की प्रेसिडेंट प्रीति ए सुरेका ने किया। यह पहल पर्यावरण और समाज के लिए पेड़ लगाने, ग्रीन कवर बढ़ाने और कम्युनिटी को जोड़ने की एक कोशिश है।

आज लगभग 50 पौधे लगाए गए। MCCI के सस्टेनेबिलिटी एंड एनवायरनमेंटल रिसोर्सेज मैनेजमेंट काउंसिल के चेयरमैन रोहित सुराना ने कहा कि यह प्रतिष्ठित पहल ऐसी कई और ग्रीन ड्राइव की शुरुआत है।
________________________________________________________________________


