कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शनिवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत सुनवाई शुरू हो गई, जहां हजारों ‘नामों के मिलान से रहित’ (अनमैप्ड) मतदाता अपने मतदाता संबंधी विवरण में विसंगतियों को लेकर उपजे भ्रम और चिंता के बीच शिविरों में कतार में खड़े दिखाई दिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
चेन्नई में काम करने वाली सॉफ्टवेयर पेशेवर अंकिता मुखर्जी को ऑनलाइन गणना प्रपत्र जमा करने के बाद उनके नाम में विसंगतियों के कारण निर्वाचन आयोग से पहले दिन की सुनवाई में भाग लेने के लिए नोटिस मिला था।इसके चलते मुखर्जी को उत्तर 24 परगना में अपने गृहनगर बारासात जाना पड़ा।
_________________________________________________________________________________________________________


