कोलकाता : कोलकाता की सुपरिचित सेवा संस्था श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा कोलकाता के केष्टोपुर कालेज मोड़ वि० आई० पी० रोड पर जल प्याऊ का उद्घाटन हुआ। जल प्याऊ का उद्घाटन देवराज चक्रवर्ती एम० आई० सी० एवं पार्षद इंद्रनाथ बगुई, वार्ड न० – 18 एवं दाता तुलसी राम व बिमला अग्रवाल द्वारा किया गया एवं समिति के प्रधानसचिव बिमल दीवान, उप-सचिव पवन बंसल एवं सुभाष सावालदावाला के उपस्थिति में किया गया। समाज सेवी एवं समिति के मार्ग दर्शक राजकुमार बोथरा के दिशा अनुसार किया गया। इस अवसर पर उप-सचिव पवन बंसल ने बताया कि हम सभी देवराज चक्रवर्ती एवं इंद्रनाथ बगुई के आभारी है जिनका भरपूर सहयोग समिति को मिला। मशीन द्वारा संचालित शीतल जल प्याऊ का निर्माण तुलसी राम व बिमला अग्रवाल, विनय, विकाश, राजीव अग्रवाल के पूर्वज स्व० राम प्रताप गंगा देवी के स्मृति में अपने आर्थिक सहयोग से करवाया। इस प्याऊ से राहगीर शीतल जल का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
काशी विश्वनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता के प्रयास से अपने चिर-परिचित दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से कोलकाता महानगर एवं इसके उपनगरीय क्षेत्रों में और भी कई जगहों पर मशीन द्वारा संचालित शीतल जल प्याऊ चल रहा है एवं साथ ही नए प्याऊ का निर्माण करने की योजना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के कार्यकर्त्ता , सुभाष गोयनका, मनोज चौधरी, महेश काबरा, दीपक अग्रवाल (चन्दन नगर), राजेश अग्रवाल, दिनेश खेमका, दुलार खेमका,अरिदिप्ता आदि की उपस्थिती एवं सहयोग रहा।